PSL 2023 Records: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बुधवार रात को खेले गए पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. इस मैच में पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 240 रन बनाए, जवाब में क्वेटा की टीम ने 10 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. यह PSL इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज़ रहा. इसके साथ ही इस मुकाबले में और भी कई रिकॉर्ड बने.



  • PSL के पिछले सीजन में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 207 रन का टारगेट चेज़ किया था. यह बुधवार रात से पहले तक PSL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज़ था. यह रिकॉर्ड अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स के नाम हो गया है.

  • क्वेटा की टीम ने इस मैच में 2 विकेट खोकर 243 रन बनाए. यह PSL इतिहास का तीसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है. 

  • क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 63 गेंद पर 145 रन की पारी खेली. यह PSL में अब तक किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कॉलिन इनग्राम (127) के नाम दर्ज था.

  • जेसन रॉय ने बीती रात अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत PSL में एक हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने महज 27 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया. वह अब सबसे तेज हजार पीएसएल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड शान मसूद (29 पारी) के नाम था.

  • जेसन रॉय ने इस मैच में 44 गेंद में शतक जड़ डाला. यह PSL का दूसरा सबसे तेज शतक रहा. यहां पहले नंबर पर प्रोटियाज बल्लेबाज रिले रॉसू मौजूद हैं. रिले 43 गेंद पर शतक जमा चुके हैं.

  • क्वेटा की टीम ने इस मैच में पावरप्ले में 88 रन जड़े. PSL के इतिहास में यह दूसरा सबसे ज्यादा रन वाला पावरप्ले रहा. यहां पहले नंबर पर भी क्वेटा की ही टीम है. क्वेटा ने PSL 2021 के एक मुकाबले में पावरप्ले में 97 रन जड़ डाले थे.

  • इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी के लिए बाबर आजम और सईम अयूब के बीच 162 रन की साझेदारी हुई. यह PSL की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 

  • इस मुकाबले में कुल 483 रन बने, जो अब तक के PSL इतिहास में सबसे ज्यादा रहे. इससे पहले 2021 सीजन में इस्ल्माबाद और क्वेटा के बीच मैच में 479 रन बने थे.


यह भी पढ़ें...


WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण