PSL 2023: 4 विकेट लेने के बाद शाहीन अफरीदी ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़ा तूफानी अर्धशतक, लगाए 5 छक्के
Shaheen Afridi: लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेले गए मैच में शाहीन अफरीदी ने कमाल कर दिया. लाहौर कलंदर्स के कप्तान ने गेंदबाज़ी में 4 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया.
![PSL 2023: 4 विकेट लेने के बाद शाहीन अफरीदी ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़ा तूफानी अर्धशतक, लगाए 5 छक्के PSL 2023 Shaheen Afridi took 4 wickets in bowling and scored a half century in batting Peshawar Zalmi vs Lahore Qalandars match PSL 2023: 4 विकेट लेने के बाद शाहीन अफरीदी ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़ा तूफानी अर्धशतक, लगाए 5 छक्के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/e56307d7f7a1cb0dc4e042ae0515ec841678198672171582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Peshawar Zalmi vs Lahore Qalandars, Shaheen Afridi: पाकिस्तान टीम के तेज़-तर्रार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी इन दिनों खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी कर रहे हैं. लीग का 23वां मैच लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाज़ी में 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. शाहीन ने 36 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली.
काम ना आया शाहीन का अर्धशतक
इस मैच में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स को शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पेशावर ज़ल्मी 19.3 ओवर में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई. रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स 19.4 ओवर में महज़ 172 रनों पर ही सिमट गई. इस मैच में शाहीन अफरीदी का अर्धशतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका. शाहीन ने 36 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा. शाहीन ने नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए यह फिफ्टी लगाई.
शाहीन अफरीदी के अलावा नाकाम रहे गेंदबाज़
इस मैच में शाहीन अफरीदी के अलावा लाहौर कलंदर्स के ज़्यादातर गेंदबाज़ नाकाम रहे. शाहीन ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा, सिकंदर रज़ा ने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए. वहीं, जमां खान ने 2.3 ओवर में 12 के रनरेट से 30 रन खर्च किए. उन्होंने 2 विकेट भी चटाकाए. टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान भी इस मैच में मंहगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 2 सफलताएं अपने नाम कीं.
लगातार तीन मैच जीतने के बाद हारी लाहौर कलंदर्स
टूर्नामेंट में अब तक लाहौर कलंदर्स काफी शानदार लय में दिखाई दी है. टीम ने लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपना पहला मैच गंवाया. लाहौर अब तक 8 में कुल 6 मैच अपने नाम कर चुकी है. टीम 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)