(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSL 2023: नाटकीय रही पीएसएल की शुरुआत, जानिए कैसे दोनों मैचों में आखिरी गेंद पर हुआ फैसला
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत बड़े ही अनोखे ढंग से हुई. हारने वाली शुरुआती दोनों टीमों ने अपना-अपना मैच कम्रश: 1 और 2 रन से गंवाया.
Pakistan Super League 2023, Dramatically Start: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की शुरुआत 13 फरवरी, सोमवार से हुई. टूर्नामेंट का पहला मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की. इसके बाद 14 फरवरी, मंगलवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर ज़ल्मी ने जीत अपने नाम की. इस बार पीएसएल की शुरुआत काफी नाटकीय रही. दोनों ही टीमों ने बिल्कुल करीब जाकर एक खास फासले से मैच जीता.
इस लिए नाटकीय रही पीएसएल की शुरुआत
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीत अपने नाम की थी. वहीं, पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में पेशावर ज़ल्मी महज़ 2 रनों से फासले से जीत दर्ज की.
टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ने 1 रन से और दूसरे मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की. पीएसएल की इस नाटकीय शुरुआत को देख लग रहा है कि जैसे-जैसे मैच बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे टीमें उतने ही फासले मैच अपने नाम करती जाएंगी.
हालांकि, शुरू के दोनों मैचों में यह महज़ इत्तेफाक था कि किसी टीम ने पहला मैच 1 एक दूसरा मैच 2 रन से जीता हो.
दोनों मैच में जीत के लिए 3 गेंदों पर चाहिए थे 11 रन
इसके अवाला दोनों मैचों में एक चीज़ और कॉमन रही. दोनों ही मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीमों को आखिरी की तीन गेंदों में 11 रनों की दरकार थी. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली दोनों ही टीमें मैच जीतने में नाकाम रहीं.
मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होगा तीसरा मैच
गौरतलब है कि पीएसएल का तीसरा मैच मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुल्तान टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेलेगी. वहीं क्वेटा के लिए यह पहला मैच होगा.
ये भी पढ़ें...