Usman Khan Fastest Century in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच इस समय अपने चरम पर है. इस लीग में हर दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बन और टूट रहे हैं. खासतौर पर पिछले कुछ दिनों से इस लीग में रनों की बारिश हो रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को भी देखने को मिला. दरअसल, शनिवार को इस लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. उस्मान ने इस मुकाबले सिर्फ 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. उस्मान का यह शतक पीएसएल इतिहास का सबसे तेज शतक है.


उस्मान ने बनाया पीएसएल का सबसे तेज शतक
उस्मान खान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने इस मुकाबले में ग्लैडिएटर्स के एक भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और सभी की बराबर खबर ली. उस्मान खान ने इस मुकाबले 43 गेंदों पर 9 छक्के और 12 चौकों की मदद से तूफानी 120 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अब उस्मान पाकिस्तान सुपर लीग इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


24 घंटे में टूटा रिकॉर्ड
पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो के नाम था. उन्होंने इस लीग में 41 गेंदों में शतक पूरा किया था. गौर करने वाली बात यह है कि राइली रूसो ने यह रिकॉर्ड 24 घंटे पहले पेशावर जल्मी के खिलाफ मुकाबले के दौरान बनाया था. हालांकि उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक बना नहीं रह पाया और इस रिकॉर्ड को उनके ही टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान ने तोड़ दिया. उस्मान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 36 गेंद में शतक जड़ दिया.           


यह भी पढ़ें:


PSL 2023 Points Table: 262 रन बनाकर सिर्फ 9 रन से जीती मुल्तान, प्लेऑफ में पहुंची बाबर आजम की टीम, जानें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल