Women’s PSL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हुई तो पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की शुरुआत की थी. अब वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है तो पाकिस्तान कैसे पीछे रह सकता है. पाकिस्तान ने भी महिला पीएसएल यानी पीएसएल वूमेन्स की शुरुआत कर दी है. महिला पीएसएल की शुरुआत 8 मार्च यानी आज से रावलपिंडी के स्टेडियम में होगी. आइए हम आपको महिला पीएसएल की पूरी डिटेल बताते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल वूमेन्स लीग की शुरुआत कर दी है. इस लीग में सिर्फ दो टीम हिस्सा ले रही हैं. एक टीम का नाम अमेजन है और दूसरी टीम का नाम सुपर वूमेन है. इस लीग में कुल 3 मैच खेलें जाएंगे. पहला मैच 8 मार्च, दूसरा मैच 9 मार्च और तीसरा मैच 10 मार्च को खेला जाएगा.
पीएसएल वूमेन्स लीग के ये सभी मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग के बारे में बात करते हुए, वूमेन्स क्रिकेट की हेड तानिया मलिक ने कहा कि, "मैं काफी रोमांचित और उत्साहित हूं कि वूमेन्स लीग के एक्ज़ीबिशन मैच हो रहे हैं. ये मैच हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते हैं. जब आप कोई लीग विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो यह लोकल खिलाड़ियों को उन विदेशी खिलाड़ियों की स्किल लेवल को जानने, उनसे प्रेरणा लेने और अपने गेम को बेहतर करने में मदद करता है. "
पीएसएल वूमेन्स टीम का स्क्वॉड
अमेजन स्क्वॉड: बिस्माह मरूफ़, आलिया रियाज़, अनम अमीन, अरीशा नूर, एयमन फातिमा, फातिमा खान, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, गुल फ़िरोज़ा, कायनात इम्तियाज़, लौरा डेलानी, लॉरेन विनफ़ील्ड-हिल, मैया बाउचर, नाशरा सुंधु, सदफ़ शमास, टैमी ब्यूमोंट, टेस फ्लिंटॉफ, उम्म-ए-हानी.
सुपर वूमेन स्क्वॉड: निदा दार, ऐमेन अनवर, चमारी अथापथु, दानी व्याट, इरम जावेद, जहांआरा आलम, लौरा वोल्वार्ड्ट, लिया ताहुहु, मुनीबा अली, नतालिया परवेज, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह, सैयदा मासूमा ज़हरा और तुबा हसन.