PSL 2024 Draft: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 का ड्राफ्ट हुआ कंप्लीट, जानें सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वॉड
PSL Draft: पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन 9 के लिए ड्राफ्ट का प्रोसेस पूरा हो चुका है. आइए हम आपको बताते हैं कि पीएसएल की सभी 6 टीमों में कौन-कौन से पाकिस्तानी, और अन्य देशों के खिलाड़ी मौजूद हैं.
![PSL 2024 Draft: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 का ड्राफ्ट हुआ कंप्लीट, जानें सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वॉड PSL 2024 Draft: Pakistan Super League Season 9 draft completed, know the complete squad of all 6 teams PSL 2024 Draft: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 का ड्राफ्ट हुआ कंप्लीट, जानें सभी 6 टीमों का पूरा स्क्वॉड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/eae1526880912992b766f68b4fa7d30a1702516376777344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSL 2024: 2024 में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का नौवां सीज़न खेला जाएगा. इस सीज़न के लिए 13 दिसंबर, 2023 को ड्राफ्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें गोल्ड, सिल्वर और डायमंड जैसी अलग-अलग कैटीगरी में पाकिस्तान और दुनियाभर के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का नाम आया, और पीएसएल की सभी 6 टीमों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने स्क्वॉड को पूरा किया.
लाहौर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुए पीएसएल सीज़न 9 के ड्राफ्ट में सभी 6 टीम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, क्वेटा ग्लेडियेटर्स, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स ने पीएसएल 2024 के लिए अपने-अपने 18 सदस्यीय स्क्वॉड को पूरा कर लिया.
पीएसएल 9 के ड्राफ्ट में आए कुल 485 प्लेयर्स
आपको बता दें कि, पीएसएल के रिटेंशन की घोषणा पिछले हफ्ते में की गई थी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 8 रिटेंशन की अनुमति दी गई थी. पीएसएल 2024 ड्राफ्ट के लिए कुल 485 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. ड्राफ्ट की टॉप कैटेगरी में कीरोन पोलार्ड, डेविड विली, रीस टॉपले जैसे खिलाड़ी उपलब्ध थे.
पीएसएल सीज़न 9 के लिए छह फ्रेंचाइजी द्वारा कुल 108 ड्राफ्ट तैयार किए गए थे. आइए हम आपको बताते हैं कि इस ड्राफ्ट प्रोसेस के खत्म होन के बाद सभी 6 टीमों के स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हुए हैं.
कराची किंग्स
किरोन पोलार्ड (प्लैटिनम), डैनियल सैम्स (प्लेटिनम), मोहम्मद नवाज (प्लेटिनम), जेम्स विंस (डायमंड), हसन अली (डायमंड), शान मसूद (ब्रांड एंबेसडर), शोएब मलिक (मेंटर), तबरेज़ शम्सी (गोल्ड), मीर हमजा (सिल्वर), मुहम्मद अखलाक (सिल्वर), मुहम्मद इरफान खान (इमर्जिंग), टिम सीफर्ट (डायमंड), मोहम्मद अमीर खान (सिल्वर), अनवर अली (सिल्वर), अराफात मिन्हास (सिल्वर), मीर हमजा (सिल्वर), सिराजुद्दीन (इमर्जिंग), मुहम्मद इरफ़ान खान (इमर्जिंग), साद बेग (सप्लीमेंट्री), जेमी ओवरटन (सप्लीमेंट्री)
इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान (प्लैटिनम), नसीम शाह (प्लेटिनम), जॉर्डन कॉक्स (प्लेटिनम), इमाद वसीम (डायमंड), आजम खान (डायमंड), फहीम अशरफ (ब्रांड एंबेसडर), एलेक्स हेल्स (गोल्ड), कॉलिन मुनरो (गोल्ड), रुम्मन रईस (सिल्वर), टाइमल मिल्स (डायमंड), मैथ्यू फोर्ड (सिल्वर), सलमान अली आगा (सिल्वर), कासिम अकरम (सिल्वर), शहाब खान (सिल्वर), रुम्मन रईस (सिल्वर), हुनैन शाह (इमर्जिंग), उबैद शाह (इमर्जिंग), शमील हुसैन (सप्लीमेंट्री), टॉम कुरेन (सप्लीमेंट्री)
लाहौर कलंदर्स
फखर ज़मान (प्लैटिनम), शाहीन शाह अफ़रीदी (प्लेटिनम), रासी वैन डेर डुसेन (प्लेटिनम), हारिस रऊफ़ (ब्रांड एंबेसडर), डेविड विसे (डायमंड), सिकंदर रज़ा (गोल्ड), अब्दुल्ला शफ़ीक (गोल्ड), ज़मान खान (गोल्ड) ), मिर्जा ताहिर बेग (सिल्वर), राशिद खान (सिल्वर), साहिबजादा फरहान (डायमंड), मोहम्मद इमरान जूनियर (सिल्वर), अहसान भट्टी (सिल्वर), डैन लॉरेंस (सिल्वर), जहांदाद खान (इमर्जिंग), सैयद फरीदून महमूद ( इमर्जिंग), शाई होप (सप्लीमेंट्री), कामरान गुलाम (सप्लीमेंट्री)
मुल्तान सुल्तान
मोहम्मद रिज़वान (प्लैटिनम), इफ्तिखार अहमद (प्लेटिनम), खुशदिल शाह (डायमंड), उसामा मीर (डायमंड), अब्बास अफरीदी (गोल्ड), इहसानुल्लाह (ब्रांड एंबेसडर, सिल्वर), फैसल अकरम (उभरते), डेविड मालन (डायमंड), रीज़ हेंड्रिक्स (स्वर्ण), रीस टॉपले (स्वर्ण), अब्बाद अफ़रीफ़ी (स्वर्ण), तैय्यब ताहिर (सिल्वर), शाहनवाज दहानी (सिल्वर), मोहम्मद अली, उस्मान खान (सिल्वर), यासिर खान (उभरते), क्रिस जॉर्डन (सप्लीमेंट्री) , आफताब इब्राहिम (सप्लीमेंट्री), डेविड विली (प्लैटिनम)
पेशावर जाल्मी
बाबर आज़म (प्लैटिनम), रोवमैन पॉवेल (प्लेटिनम), सैम अयूब (डायमंड), टॉम कोहलर-कैडमोर (डायमंड), मोहम्मद हारिस (ब्रांड एंबेसडर), आमिर जमाल (गोल्ड), खुर्रम शहजाद (सिल्वर), हसीबुल्लाह (इमर्जिंग), आसिफ अली (डायमंड), नवीन-उल-हक (स्वर्ण), उमैर अफरीदी (सिल्वर), डैन मूसले (सिल्वर), मोहम्मद जीशान (इमर्जिंग), लुंगी एनगिडी (सप्लीमेंट्री), मेहरान मुमताज (सप्लीमेंट्री)
क्वेटा ग्लेडियेटर्स
रिले रोसौव (प्लैटिनम), मोहम्मद वसीम जूनियर (डायमंड), जेसन रॉय (डायमंड) और वानिंदु हसरंगा (डायमंड), सरफराज अहमद (ब्रांड एंबेसडर) अबरार अहमद (गोल्ड) और मोहम्मद हसनैन (गोल्ड), विल स्मीड (सिल्वर) सऊद शकील , सज्जाद अली जूनियर, उस्मान कादिर, आदिल नाज़ (इमर्जिंग), ख्वाजा नफ़े (इमर्जिंग), अकील होसेन (सप्लीमेंट्री), सोहेल खान (सप्लीमेंट्री)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)