PSL Highest Paid Players, Babar Azam Salary: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) सीजन का आगाज हो चुका है. इस सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को हराया. इस रोमांचक मैच में मौजूदा चैंपियन को महज 1 रन से जीत मिली, लेकिन आज हम बात करेंगे पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम की. आईपीएल (IPL) में खेलने वाले खिलाड़ियों को करोड़ो रूपए मिलते हैं, लेकिन क्या आप पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी जानते हैं? चलिए हम नजर डालते हैं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत पीएसएल के टॉप खिलाड़ियों की सैलरी पर.


PSL में कितनी है खिलाड़ियों की सैलरी?


आईपीएल की तरह पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन नहीं होता है. इस लीग में खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट के जरिए चुना जाता है. वहीं, इस ड्रॉफ्ट के लिए खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. पाकिस्तान सुपर लीग ड्रॉफ्ट में प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर से 1,70,000 तक की सैलरी मिलती है. इस रकम को पाकिस्तानी करेंसी में देखें तो 3.4 करोड़ रुपए बनते हैं जबकि भारतीय रुपए में 1.2 करोड़ हैं.


प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं?


प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ियों की बात करें तो पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, सैम बिलिंग्स, टाइमल मिल्स, हैदर अली, मैथ्यू वेड, इमरान ताहिर, फखर जमां, इजहारुलहक नवीद, गस एटकिंसन, जोश लिटिल, भानुका राजपक्षे, रिचर्ड ग्लीसन, मोहम्मद नवाज और नसीम शामिल हैं. यानि इन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. इसके अलावा एलेक्स हेल्स, वानिंदु हसरंगा, राशिद खान, डेविड मिलर, रोवमैन पॉवेल और रहमानुल्लाह गुरबाज़ भी प्लेटिनम कैटेगरी का हिस्सा हैं, लेकिन ये खिलाड़ी पिछले 2 सीजन से पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेले हैं. इस वजह से इन खिलाड़ियों को पैसे नहीं मिले.


PSL में सप्लीमेंट्री कैटेगरी क्या है?


प्लेटिनम कैटेगरी के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में डायमंड कैटेगरी, गोल्ड कैटेगरी और सिल्वर कैटेगरी है. हालांकि, इन सब कैटेगरी के अलावा सप्लीमेंट्री कैटेगरी है. दरअसल, सप्लीमेंट्री कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को मैच खेलने के आधार पर पैसे मिलते हैं. यानि, इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि संबंधित खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कितने मैच खेले.


ये भी पढ़ें-


WPL vs IPL: IPL के पहले ऑक्शन में धोनी रहे थे सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें अब WPL की पहली नीलामी में क्या कुछ बदला


WPL Auction: वीमेन्स प्रीमियर लीग ने बदली कई महिला क्रिकेटर्स की ज़िंदगी, करोड़ों मिलने पर कोई खरीदेगा घर तो कोई...