PSL: लो स्कोरिंग करीबी मुकाबले में पेशेवर ज़ल्मी की जीत
![PSL: लो स्कोरिंग करीबी मुकाबले में पेशेवर ज़ल्मी की जीत psl peshawar zulmi wins low scoring thriller against lahore qalandars 8304 PSL: लो स्कोरिंग करीबी मुकाबले में पेशेवर ज़ल्मी की जीत](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/02/lahorezalmipsl1302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![PSL: लो स्कोरिंग करीबी मुकाबले में पेशेवर ज़ल्मी की जीत](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/feb/628/lahorezalmipsl1302.jpg)
नई दिल्ली/दुबई: बीती रात पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशेवर ज़ल्मी के बीच एक दिलचस्प कम स्कोर वाला मुकाबला खेला गया. बेहद करीबी इस मुकाबले में पेशावर ज़ल्मी ने मुकाबले को 3 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में पेशावर ज़ल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कप्तान डैरेन सैमी के फैसले को उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित करते हुए विरोधी टीम बुरी तरह से अपने शिकंजे में बांध लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम हसन अली और क्रिस जॉर्डन समेत बाकी गेंदबाज़ों के आगे बुरी तरह से फंस गई और निरंतर अंतराल विकेट गंवाकर महज़ 59 रन ही बना सकी.
जिसकी जवाब में लाहौर के गेंदबाज़ों ने भी मैच को एक वक्त पर फंसा दिया था. लेकिन बल्लेबाज़ों की नाकामी का नुकसान गेंदबाज़ों को भी भुगतना पड़ा और उन्हें 18 गेंद बाकी रहते जल्मी के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
पेशावर जल्मी की टीम को भी 60 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआती 3 झटके लगे लेकिन उसके बाद इओन मॉर्गन और शाहिद अफरीदी ने टीम को 47 रनों तक पहुंचा दिया लेकिन उसके बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवाने के बाद लाहौर की टीम मुश्किल में फंसती दिखी लेकिन अंत में जॉर्डन और वहाब रियाज़ ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)