Pakistan Super League 2023 Points Tabale: पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन में  मुल्तान सुल्तांस की टीम शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है. मोहम्मद रिजवान की टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है. उसके अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. लेकिन मुल्तान सुल्तांस ने जिस तरह से धांसू खेल दिखाया है उसके आगे बाकी टीमें फीकी नजर आती हैं. आइए आपको पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं. 


नंबर-1 पर बरकरार है मुल्तान सुल्तांस


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो मुल्तान सुल्तांस की टीम शीर्ष पर काबिज है. इस टीम ने पांच में चार मैच जीते और उसके 8 अंक हैं. मुल्तान की टीम ने इस दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स को को 9 विकेट से, पेशावर जाल्मी को 56 रन से, इस्लामाबाद यूनाइटेट को 52 रन और कराची किंग्स को 3 रन से हराया. मुल्तान की टीम अब तक एक मैच हारी है. 13 फरवरी को खेले गए मैच में उसे लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से हराया था.


बाकी टीमों के स्थिति


पॉइट्स टेबल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम दूसरे नंबर पर है. उसने चार में से तीन मैच जीते है और उसके 6 अंक हैं. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर, पेशावर जाल्मी 4 अंक के साथ चौथे, कराची किंग्स 2 अंक के साथ पांचवें और क्वेटा ग्लैंडिएटर्स 2 अंक के साथ छठे नंबर पर बरकरार है. इस तरह कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी टीमें अंतिम चार में पहुंचने का दमखम रखती हैं. 


26 फरवरी को मुल्तान सुल्तान का मुकाबला


पीएसएल 2023 में 26 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेशनल स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला जीतकर मुल्तान की टीम अंतिम चार के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. वहीं पीएसएल 2023 में बने रहने के लिए कराची के लिए यह मैच अहम होगा. 


ENG VS NZ: हैरी ब्रूक की धुआंधार पारी देख भौचक्के रह गए जो रूट, तारीफ में कही दिल जीत लेने वाली बात