Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में 14वां मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस बीच खेला गया. इस मैच में कराची की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए मुल्तान को 66 रन से शिकस्त दी. मौजूदा पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस की यह दूसरी हार है. इस हार के बावजूद मुल्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में कौन सी टीम किस नंबर पर काबिज है. 


मुल्तान सुल्तांस टॉप पर
पीएसएल के मौजूदा सीजन में मोहम्मद रिजवान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीएसएल 2023 में मुल्तान ने 6 मैच खेले हैं, जिनमें 4 जीते और 2 हारे हैं. 8 अंक के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. पीएसएल के इस सीजन में मुल्तान की शुरुआत हार के साथ हूई थी. पहले मुकाबले में उसे लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से हराया था. इसके बाद मुल्तान ने लगातार चार मैच जीते. इस दौरान उसने क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स को शिकस्त दी. 


बाकी टीमों की स्थिति
मुल्तान सुल्तांस के अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड 6 अंक के साथ दूसरे, लाहौर कलंदर्स 6 अंक के साथ तीसरे, कराची किंग्स 4 अंक के साथ चौथे, पेशावर जाल्मी 4 अंक के साथ पांचवें और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 2 अंक के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. कराची किंग्स ने अपने छठे मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को हराने के बाद अंतिम चार में एंट्री कर ली है. अगर उसे पीएसएल में और आगे जाना है तो टीम को सभी मुकाबले जीतने होंगे. 


लाहौर कलंदर्स-इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला आज
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में आज 16वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइेट के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगी. क्योंकि इस्लामाबाद ने पीएसएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं. टीम का नेट रन रेट भी बेहतर है.


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC 2023: पुरुष और महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में क्या है अंतर? यहां जानिए पूरी डिटेल