PSL 2025: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर PSL की नजर, ये दिग्गज प्लेयर्स होंगे हिस्सा
PSL 2025 Draft: पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट का आयोजन 11 जनवरी को होगा. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज्यादा से ज्यादा दिग्गज इंटरनेशनल प्लेयर्स को साधने में लगी है.
IPL vs PSL: पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन हुआ था. संयुक्त अरब अमीरात के जेद्दाह शहर ने मेजबानी की थी. इस ऑक्शन में भारतीय समेत कई विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, लेकिन कई ऐसे बड़े नाम रहे जिसपर टीमों ने बोली नहीं लगाई. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शुमार हैं. वहीं, अब इन खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग की नजर है. दरअसल ये बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. इस बाबत पीसीबी इन खिलाड़ियों के संपर्क में है.
पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट का आयोजन 11 जनवरी को होगा. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज्यादा से ज्यादा दिग्गज इंटरनेशनल प्लेयर्स को साधने में लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के अलावा स्टीव स्मिथ, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी हैं. इन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेटिनम कैटेगरी में रखा गया है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बात करें तो आदिल रशीद, गस अटकीसन, जेसन राय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम करन हैं.
ये विदेशी खिलाड़ी प्लेटिनम कैटेगरी का हिस्सा-
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के अलावा मार्क चैपमेन और फिल एलन हैं. इसके अलावा श्रीलंका के चरिथ असलंका और वेस्टइंडीज के शाई होप इस कैटेगरी का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के लिए ड्रॉफ्ट 11 जनवरी को होगा. इससे पहले 24 नवंबर और 25 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात के जेद्दाह शहर में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन हुआ था. इस मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के अलावा स्टीव स्मिथ, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.
ये भी पढ़ें-
CT 2025: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? ECB ने दिया जवाब
India Open Super 750: लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु करेंगी भारतीय दल की अगुवाई, इन खिलाड़ियों पर निगाहें