100 million defamation notice for Shoaib Akhtar: पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी ने शोएब अख्तर को 10 करोड़ रुपये हर्जाने का नोटिस भेजा है. लाइव टीवी शो में पीटीवी से इस्तीफे की घोषणा करने के कारण उन्हें यह नोटिस थमाया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि 'क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होता है. जबकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को अचानक ऑन एयर इस्तीफा दे दिया, इस कारण पीटीवी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.'
और क्या लिखा है नोटिस में..?
नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर अख्तर हर्जाने की राशि नहीं देते हैं तो पीटीवी अख्तर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है. नोटिस के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप टेलीकास्ट के दौरान शोएब अख्तर पीटीवी प्रबंधन को बिना सूचना दिए दुबई से चले गए. फिर वे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक भारतीय चैनल पर दिखाई दिए. इस वजह से भी पीटीवी को काफी नुकसान हुआ है.'
शोएब ने कहा- मैं कानूनी लड़ाई का सामना करूंगा
अख्तर ने इस नोटिस के जवाब में ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, 'मैं निराश हूं. जब मैं पीटीवी के लिए काम कर रहा था, तब वे मेरे सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा नहीं कर पाए और अब मुझे एक रिकवरी नोटिस भेजा है. मैं एक फाइटर हूं और हार नहीं मानूंगा. मैं इस कानूनी लड़ाई का सामना करूंगा. मेरे वकील अबुजार सलमान खान नियाजी कानून के मुताबिक इसका जवाब देंगे.
'पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के बाद हुआ था विवाद
26 अक्टूबर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के बाद पीटीवी का क्रिकेट शो ‘गेम ऑन है’ का टेलीकास्ट हो रहा था. इस दौरान एंकर नौमान नियाज के सवाल को अख्तर ने नजरअंदाज कर दिया. इस पर नौमान ने शोएब अख्तर से कहा किआप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं ये नहीं कहना चाहता. लेकिन अगर आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, तो आप जा सकते हैं. इसके बाद शोएब अख्तर ने फौरन यह शो छोड़ दिया.
T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न