श्रीलंका के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे शॉन मार्श, एरोन फिंच, मिशेल मार्श और पीटर हैंडस्कोम्ब को टीम से बाहर कर दिया है. 20 साल के बल्लेबाज विल पुकोस्की को पहली बार टीम में चुना गया है. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी के फ्रंट पर कोई बदलाव नहीं किया.
टीम का एलान करते वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत के खिलाफ आए नतीजे निराश करने वाले हैं. इसलिए हमने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बड़े बदलाव करने का पहला किया है.'
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मार्कश हैरिस के साथ जो बर्न्स या फिर मैट रेनशॉ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में पुकोस्की नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड के कंधों पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी.
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 24 जनवरी से शुरू होगी, जबकि इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 1 फरवरी को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम: टीम पेन (C), जोस हेजलवुड, जो बर्न्स, पेट कमिंस, मार्कश हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, विल पुकोस्की, मैट रेनशॉ