नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को 20 से 24 जरवरी के बीच मुंबई में होने वाले ईरानी कप में शेष भारत की कप्तानी सौंपी गई है जिसमें उसका सामना पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बने गुजरात से होगा. ऋद्धिमान साहा को भी शेष भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद पहली बार वापसी करेंगे.
इस टीम में करूण नायर को भी रखा गया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था. तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 56 विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम का चयन बताता है कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसका इनाम मिला है.
इस मैच में साहा और विरोधी टीम के कप्तान पार्थिव के बीच एक तरह की प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी. साहा के चोटिल होने के बाद पार्थिव को ही इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिये टीम में चुना गया था. रणजी में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्रियांक पांचाल अपने राज्य की टीम की तरफ से खेलेंगे.
शेष भारत की टीम इस प्रकार है: अभिनव मुकुंद, अखिल हेरवादकर, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), करूण नायर, मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, पंकज सिंह, के विग्नेश, सिद्धार्थ कौल, शादरुल ठाकुर, अक्षय वाखरे, ईशान किशन और प्रशांत चोपड़ा.