पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देशभर में गुस्सा और रोष का माहौल है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ऐसे में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने भी अनूठे अंदाज़ में पाकिस्तान को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है.
जी हां, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया.
बीसीसीआई की मान्य ईकाई सीसीआई का मुख्यालय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर है. सीसीआई के समूचे परिसर में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं. इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है.
सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा कि इस संबंध में फैसला शुक्रवार को लिया गया .
उन्होंने कहा,‘‘सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा तथा अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं . हम मौजूदा घटनाक्रम पर इस तरीके से अपनी नाराजगी जताना चाहते थे. हमने अभी इसे ढक दिया है लेकिन कह नहीं सकते कि कब इस पर से पर्दा हटाया जायेगा.’’
इमरान भारत के खिलाफ दो बार ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1989 में नेहरू कप मैच में यहां आस्ट्रेलिया को हराया था जिसमें वह मैन ऑफ द मैच थे.