पुणे के क्रिकेट म्यूजियम ने नीलामी में खरीदा अजहर अली का बल्ला, पाकिस्तान कप्तान ने जुटाए इतने लाख
पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए अपने बल्ले और शर्ट की नीलामी रखी थी.
पाकिस्तान के क्रिकेटर अजहर अली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए अपने बल्ले की नीलामी की है. पुणे स्थित एक क्रिकेट म्यूजियम ने अजहर अली का यह बल्ला 10 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा कैलिफोर्निया में रहने वाली एक पाकिस्तानी ने उनकी शर्ट को 11 लाख रुपये में खरीदा, जबकि एक व्यक्ति ने इस नेक पहल में एक लाख रुपये दान दिए. इस तरह से अजहर अली कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 22 लाख रुपये जुटाने में कामयाब रहे.
अजहर अली ने इस बल्ले से 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 302 रन बनाये थे. इसके अलावा जो जर्सी नीलाम की गई वह उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में पहनी थी. इस बल्ले और जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे.
अजहर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने बल्ले और जर्सी में से प्रत्येक के लिये दस लाख रुपये का आधार मूल्य रखा था और वह इनसे 22 लाख रुपये जुटाने में सफल रहे. उन्होंने पुष्टि की कि पुणे स्थित ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम ने दस लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर बल्ला खरीदा.
नीलामी के लिये रखी गयी उनकी शर्ट में भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखायी. कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पाकिस्तानी काश विलानी ने इसके लिये 11 लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगायी. न्यूजर्सी में रहने वाले एक अन्य पाकिस्तानी जमाल खान ने एक लाख रुपये का दान दिया.
अजहर अली ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह नीलामी के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 22 लाख रुपये जुटाने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि अजहर अली डे नाइट टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. पिछले साल अहजर अली को पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई है.
क्रिकेट के मैदान से बुरी खबर, दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर कोरोना वायरस की चपेट में आया