क्रिकेट के मैदान से बेहद बुरी खबर आ रही है. पुणे में लाइव मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है. यह खिलाड़ी पुणे में हो रहे लोकल टूर्नामेंट के एक मैच में हिस्सा ले रहा था. महारष्ट्र में हाल ही में खिलाड़ी के मैदान पर जान गंवाने की यह दूसरी घटना सामने आई है.


इस मैच का जो वीडियो सामने आया है उसमें पता चल रहा है कि जब बॉलर अपने रनअप पर वापस जा रहा था तभी यह खिलाड़ी पिच पर वहीं गिर गया. हालांकि यह खिलाड़ी पहले अंपायर से बात कर रहा था लेकिन अचानक से ही पिच पर गिर गया.


सामने आई जानकारी के मुताबिक इस खिलाड़ी ने अंपायर से ओवर में बची हुई गेदों के बारे में बात की थी. पिच पर गिरने के बाद अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने इस खिलाड़ी को संभालने की कोशिश की. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक गिरने के बाद इस खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.


कुछ दिन पहले एक और खिलाड़ी ने गंवाई जान


क्रिकेट मैच खेलते हुए हाल ही में एक और खिलाड़ी ने अपनी जान गंवा दी थी. महाराष्ट्र में ही मैच खेलते हुए रमन नाम के खिलाड़ी की मौत हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमन गायकवाड़ की मौत की पीछे की वजह कार्डिक अरेस्ट रही. इस खिलाड़ी को मैदान से हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी की जान जा चुकी थी.


IPL 2021 Auction: दांव पर लगेगी 291 खिलाड़ियों की किस्मत, नीलामी से जुड़ी हर एक अहम बात जानें