सौजन्य: ICC (TWITTER)


चंडीगढ़: वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड से भले ही हार गई हो, बावजूद इसके टीम की खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया है.



सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की शानदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी पारी से सबको चौंका दिया था, जिसके बाद देशभर में उन्हें कई तरह के इनाम देने की भी घोषणा हुई.



इसी कड़ी में अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी हरमनप्रीत के वुमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन पर पांच लाख रूपये के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. 



मुख्यमंत्री ने यह जानकारी हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को दी, जिन्हें उन्होंने बधाई देने के लिए फोन किया था. अधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. 



मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की नाबाद पारी की तारीफ की. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.