Yuvraj Singh & Harbhajan Singh: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS 2022) 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज सीरीज खेलेगी. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association) में 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेला जाएगा. इस बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम पर मोहाली क्रिकेट ग्राउंड के 2 स्टैंड का नाम रखा जाएगा.


मोहाली स्टेडियम में हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर होगा स्टैंड


गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह का करियर शानदार रहा है. वहीं, युवराज सिंह भी अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दोनों खिलाड़ियों के नाम पर मोहाली में स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया है. फिलहाल, हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद भी हैं. हरभजन सिंह के करियर की बात करें तो इस ऑफ स्पिनर ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों के अलावा 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. हरभजन सिंह के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 711 विकेट हैं.


'हरभजन सिंह और युवराज सिंह पंजाब के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं'


वहीं, युवराज सिंह के करियर की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेले. युवराज सिंह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,778 रनों के अलावा 148 विकेट दर्ज है. पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना कहते हैं कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह पंजाब के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि, इसके अलावा भी पंजाब के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में भारत के अन्य स्टेडियमों की तुलना में कम स्टैंड हैं, इस वजह से फिलहाल दो बड़े खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड का नाम रखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: Arshdeep Singh को शख्स ने कह दी भड़काऊ बात, इसके बाद जो स्टाफ ने किया वह वीडियो में देखें


India T20 WC Squad: जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार, इस दिन होगा टीम का ऐलान