नई दिल्ली/कोलकाता: पंजाब और कर्नाटक के बीच खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सुपर ओवर में जाकर पंजाब की टीम ने 4 रनों से जीत लिया. कोलकाता के जेयू कैम्पस में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने अंतिम क्षणों तक अपनी पकड़ बनाए रखी और मुकाबले अपने पक्ष में कर लिया.
पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और विरोधी कर्नाटक की टीम को 158 रनों पर रोक दिया. पंजाब के लिए खुद कप्तान हरभजन सिंह समेत मनप्रीत ग्रेवाल और मंजीत सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम पर लगाम लगाई.
मनप्रीत ग्रेवाल ने इस मुकाबले में 4 ओवरों के अपने स्पेल में 2 मेडन ओवर फेंके और महज़ 8 रन खर्चते हुए 2 विकेट भी चटका लिए. उनके अलावा बलजीत सिंह ने 4 ओवरों में 21 रन दिए और 3 अहम विकेट भी चटकाए. कप्तान हरभजन सिंह ने भी अपने स्पेल विरोधी टीम पर लगाम लगाए रखी. उन्होंने 4 ओवरों में 27 देकर 1 विकेट भी चटकाया.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रनों के स्कोर पर मंदीप सिंह का विकेट गंवा दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान हरभजन खुद मैदान पर आए और टीम की मैच में वापसी करवा दी.
हरभजन ने मनन वोहरा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी कर दी. इस दौरान हरभजन सिंह ने 19 गेंदों में आतिशी 33 रन बनाए. इसके बाद हरभजन, प्रवीण दुबे की गेंद पर कैच आउट हो गए. हरभजन के आउट होने के बाद मनन ने युवराज के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद मंदीप भी अपना आपा खो बैठे और 29 गेंदों में 45 रनों का योगदान देकर अरविंद श्रीनाथ की गेंद पर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. मंदीप के विकेट के बाद पंजाब की टीम ने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए अपनी राह खो दी. टीम ने तुरंत बाद ही गुरकीरत मान का बड़ा विकेट गंवा दिया वो शून्य के स्कोर पर रन-आउट हो गए.
इसके बाद पंजाब की आखिरी उम्मीद के रूप में युवराज सिंह भी 29 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. उनके बाद अभिषेक गुप्ता भी आए-गए बनकर चले गए. युवराज और अभिषेक के जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद पंजाब की टीम का स्कोर 128 रनों पर 6 विकेट हो गया.
इसके बाद अंत में शरद लांबा टीम को लक्ष्य के करीब ले गए और आखिरी ओवर के रोमांच में पंजाब की टीम ने हार नहीं मानी और 158 रनों की बराबरी कर ली.
इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया. जहां पर पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मंदीप सिंह के 10 और युवराज के 5 रनों की मदद से 15 रन बनाए. जवाब में कर्नाटक की टीम महज़ 11 रन ही बना सकी. जिससे पंजाब की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.