Kolkata vs Punjab: दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पांच विकेट से हरा दिया. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे कप्तान केएल राहुल. राहुल ने 55 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने मयंक अग्रवाल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी भी की. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब ने पांच विकेट खोकर अंतिम ओवर में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. 


मंयक और राहुल ने रखी जीत की नींव


पंजाब की इस जीत की नींव केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने रखी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 70 रन जोड़े. मयंक 27 गेंदो में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन. हालांकि, उनका बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. पूरन ने सात गेंदो में एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई. 


हालांकि, राहुल ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम पर दबाव नहीं आने दिया. चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एडम मार्करम ने 16 गेंदो में 18 रन बनाए. वह छक्का लगाने के प्रयास में नारेन की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद शाहरुख खान और राहुल ने मोर्चा संभाला. हालांकि, राहुल अंतिम ओवर में आउट हो गए. जब वह पवेलियन लौटे तो पंजाब को जीत के लिए चार गेंदो में चार रनों की दरकार थी. राहुल 67 रनों पर आउट हुए. वहीं शाहरुख खान 9 गेंदो में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.


केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा शिवम मावी, सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर को एक-एक सफलता मिली.


केकेआर ने बनाए थे 165 रन


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने सात गेंदो में एक चौके की मदद से सात रन बनाए. हालांकि, इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और केकेआर को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. 


अय्यर ने 49 गेंदो में 67 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. वहीं राहुल ने 26 गेंदो में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 34 रनों की पारी खेली. 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर राहुल के रूप में केकेआर का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान इयोन मोर्गन.