KKR vs PBK, IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से हराया. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. बहरहाल, इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया. जिसके बाद पंजाब किंग्स को 7 रनों से विजयी घोषित किया गया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के जड़े. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने 17 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
ऐसा रहा पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का हाल
वहीं, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि इसके अलावा सैम करन, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर को 1-1 कामयाबी मिली.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने था 192 रनों का लक्ष्य
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि उमेश यादव के अलावा सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: मोहाली में अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, देखें फोटो