IPL Auction 2024: प्रीति जिंटा से हुई बड़ी चूक! अनचाहे खिलाड़ी को अपनी टीम में कर लिया शामिल, फिर...
Preity Zinta: पंजाब किंग्स ने गलती से अनचाहे प्लेयर को खरीद लिया. इसके बाद सह-मालकिन प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन मल्लिका सागर ने साफ इंकार कर दिया.
Punjab Kings Bought Wrong Player In Auction: मंगलवार को आईपीएल ऑक्शन में एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, पंजाब किंग्स ने गलती से ऑक्शन में किसी अनचाहे प्लेयर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. इसके बाद सह-मालकिन प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन नीलामीकर्ता मल्लिका सागर ने साफ इंकार कर दिया. मल्लिका सागर ने कहा कि चूंकि ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए फैसले को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. इस तरह प्रीति जिंटा की टीम में अनचाहे खिलाड़ी की इंट्री हो गई.
पंजाब किंग्स से कैसे गलती हो गई?
ऑक्शन में शशांक सिंह का नाम आया. इस खिलाड़ी की बेस प्राइज 20 लाख थी. इसके बाद प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह के लिए पैडल उठाया. पंजाब किंग्स के अलावा बाकी टीमों ने शशांक सिंह के लिए बोली नहीं लगाई, इस कारण वह जल्दी ही बिक गए. फिर नीलामीकर्ता मल्लिका सागर अगले सेट की ओर बढ़ीं. उस सेट में पहला नाम तनय त्यागराजन का था, लेकिन ये क्या... अब पंजाब किंग्स को अपनी गलती का अहसास हो चुका था. दरअसल, पंजाब किंग्स की टेबल पर बैठीं प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और बाकी लोगों के जेहन में आया कि उन्होंने शशांक सिंह को कोई अन्य खिलाड़ी समझ लिया.
... लेकिन मल्लिका अपने रुख पर कायम रहीं!
मल्लिका सागर ने पंजाब किंग्स से पूछा, "यह गलत नाम था? आप खिलाड़ी को नहीं चाहते?' हम शशांक सिंह का जिक्र कर रहे हैं. लेकिन अब हैमर नीचे आ चुका है, प्लेयर नंबर 236 और प्लेयर नंबर 237 दोनों आपकी टीम का हिस्सा बने. इसके बाद नेस वाडिया ने अपनी नाराजगी व्यक्त, लेकिन मल्लिका अपने रुख पर कायम रहीं. इस तरह शशांक सिंह अनजाने में पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए.
ये भी पढ़ें-