Shikhar Dhawan Reaction: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 21 रनों से हराया. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराया था. इस तरह पंजाब किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार मिली. अब पंजाब किंग्स 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब किंग्स से कहां गलती हुई?
'मैं मयंक यादव की स्पीड से हैरान था...'
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया. वहीं, हमारी टीम को लियम लिविंगस्टोन के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. अगर वह चोटिल नहीं होते तो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आते. हालांकि, हमने शुरूआत अच्छी की, लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने काबिलेतारीफ गेंदबाजी की. इस गेंदबाज का सामना करना अच्छा अनुभव था, लेकिन उसकी स्पीड से हैरान था.
'मैं मयंक यादव के पेस और बाउंस का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन...'
शिखर धवन ने कहा कि मैं मयंक यादव के पेस और बाउंस का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन उन्होंने शानदार बाउंसर और यॉर्कर डाला. मैंने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वह मयंक यादव की स्पीड का इस्तेमाल करें, साथ ही छोटी बाउंड्री का फायदा उठाए. मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो के बॉडी लाइन पर गेंदबाजी की, जिसके बाद उन्हें आउट होना पड़ा. इसके अलावा मोहसिन खान ने वाकई शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हम अपनी हार पर समीक्षा करेंगे, अपनी खामियों पर काम करेंगे. हमारी टीम को कैच छोड़ने और खराब फील्डिंग का खामियाजा भगुतना पड़ा. लेकिन हम आगामी मैचों में अपनी खामियों को दुरूस्त करेंगे.
ये भी पढ़ें-
LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड