IPL Auction: ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है पंजाब किंग्स की टीम? जानें बाकी पर्स और प्लेइंग 11 समेत फुल डिटेल्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा.
![IPL Auction: ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है पंजाब किंग्स की टीम? जानें बाकी पर्स और प्लेइंग 11 समेत फुल डिटेल्स Punjab Kings Final updated squads after frantic bidding day here know the complete news IPL Auction: ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है पंजाब किंग्स की टीम? जानें बाकी पर्स और प्लेइंग 11 समेत फुल डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/5f06901baa67accee3cee4baea7944ab1671814703027143_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings Squad: आईपीएल ऑक्शन 2023 खत्म हो गया है. दरअसल, यह मिनी ऑक्शन था. वहीं, इस ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया गया. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में ओवरऑल 6 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. सैम कर्रन के अलावा पंजाब किंग्स ने सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विदव्त केवेरप्पा, मोहित राथी और शिवम सिंह को खरीदा.
पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा ऑक्शन?
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में तकरीबन 20 करोड़ रूपए खर्च किए. ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स के पास 12.2 करोड़ पर्स बाकी है. जबकि पंजाब किंग्स के 3 स्लॉट खाली है. जिसमें 1 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी की है. गौरतलब है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. आईए नजर डालते हैं ऑक्शन के बाद कैसी दिखती है पंजाब किंग्स की टीम-
आईपीएल ऑक्शन 2023 के पंजाब किंग्स की टीम-
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विदव्त केवेरप्पा, मोहित राथी और शिवम सिंह
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत भाटिया, विदव्त केवेरप्पा
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 Auction: एक भाई खुश तो दूसरे भाई के हाथ लगी निराशा, नीलामी में सैम कर्रन के भाई रहे अनसोल्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)