Punjab Kings Home Ground: आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. हालांकि, पहले फेज में महज 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. वहीं, इस सीजन से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बदल दिया गया है.


महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए होम ग्राउंड का एलान किया है. पंजाब किंग्स के आईपीएल मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होंगे. महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में है. पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है पंजाब किंग्स ने लिखा है कि हमारे नए अड्डे को देखने के लिए तैयार हो जाइए महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम ने पिछले दो सालों में घरेलू मैचों की मेजबानी की है. इस स्टेडियम की क्षमता 33,000 दर्शकों की मेजबानी करने की है.






दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन की शुरूआत करेगी पंजाब किंग्स


बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच 23 मार्च को महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. पहले फेज में महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में महज 1 मुकाबला खेला जाएगा. बहरहाल, पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए निराशाजनक रहा था. आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स को महज 6 जीत मिली थी. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी.


ये भी पढ़ें-


Hanuma Vihari: नहीं थम रहा विवाद, जानें नेता के बेटे और हनुमा विहारी के बीच पंगे में अब तक क्या-क्या हुआ


IND vs ENG: शुभमन गिल ने रांची में किया गाबा वाला कमाल, गेम चेंजर साबित हुआ चौथी पारी का अर्धशतक