IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमों ने छटाई शुरु कर दी है. पंजाब किंग्स (PKBS) भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. पंजाब किंग्स इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की फिराक में लग रही है. आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने हाल ही में अगले सीज़न के लिए शिखर धवन को कप्तान घोषित किया है. आइए जानते हैं इस बार पंजाब आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले किन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.


1 मयंक अग्रवाल


लिस्ट में पहला नंबर पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल का ही मौजूद है. मयंक को पहले कप्तानी से हटाया और अब उन्हें रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने 2022 के सीज़न में 13 मैचों में महज़ 16.33 की औसत से 196 रन बनाए थे.


2 ओडियन स्मिथ


वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ रुपए की कीमत देकर सक्वाड में शामिल किया था. लेकिन इस बार पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज़ करने के मूड में दिख रही है. स्मिथ ने 2022 में पंजाब के लिए कुल 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.69 की औसत से 6 विकेट लिए थे.


3 शाहरुख खान


ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा था. शाहरुख पंजाब की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. इसके चलते उन्हें इस साल रिलीज़ किया जा सकता है. शाहरुख ने 8 मैचों में 16.71 की औसत से 117 रन बनाए थे.


4 ईशान पोरेल


भारतीय मूल के तेज़ गेंदबाज़ ईशान पोरेल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 25 लाख की रकम देकर खरीदा था. उन्होंने पंजाब के लिए एक मैच खेलते हुए 1 विकेट झटका था. वहीं, इस बार उन्हें टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.


5 बेन्नी हॉवेल


इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन्नी हॉवेल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 40 लाख की बेस पर खरीदा था. हालांकि, उन्हें पंजाब की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.


6 बलतेज सिंह


तेज़ गेंदबाज़ बलतेज सिंह ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्हें पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार पंजाब उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


7 रितिक चटर्जी


रितिक चटर्जी को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. हालांकि, उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. इस बार पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


8 ऋषि धवन


तेज़ गेंदबाज़ ऋषि धवन को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 55 लाख की कीमत में खरीदा था. ऋषि धवन ने 2022 में पंजाब के लिए कुल 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटके थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.21 की रही थी. इस बार पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


 


 


ये भी पढ़ें.....


IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल


IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल