Punjab Kings Playoffs Chances: CSK से हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब? जानिए कैसे
IPL 2024: पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. लेकिन क्या यहां से पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है?
IPL 2024 Playoffs Scanrio: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया. इस हार के बाद सैम कर्रन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. दरअसल, पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. लेकिन सवाल है कि क्या पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है? पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन यह आसान नहीं होने वाला है. बहरहाल, हम आपको बताएंगे यहां से पंजाब किंग्स प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?
अब पंजाब किंग्स प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?
पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, अब इस टीम के 3 मुकाबले बचे हैं. अगर सैम कर्रन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आगामी अपने तीनों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है, लेकिन क्या तीन जीत के बाद पंजाब किंग्स अंतिम-4 में पहुंच जाएगी? दरअसल, पंजाब किंग्स 14 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन इसके अलावा बाकी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
लगातार 3 जीत के बावजूद आसान नहीं हैं राहें...
अब तक पंजाब किंग्स को 11 मैचों में महज 4 जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स अपने आगामी मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. सैम कर्रन की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर पंजाब किंग्स को निर्भर रहना होगा. इसके अलावा पंजाब किंग्स का नेट रन रेट माइनस में है. लिहाजा, इस टीम को अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा.
ये भी पढ़ें-