PBKS vs RR Playing XI: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, शिखर धवन पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलवेन का हिस्सा नहीं हैं. शिखर धवन की जगह सैम करन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में अथर्व ताइडे को जगह मिली है.


इन दिग्गजों के बिना उतरी है राजस्थान रॉयल्स...


इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर और रवि अश्विन के बिना उतरी है. जोस बटलर और रवि अश्विन राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में रोवमन पॉवेल तनुष कोटियान को शामिल किया है. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-


संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-


ओनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कैगिसो रबाडा.


प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स


इस वक्त राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के बावजूद संजू सैमसन की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.


पंजाब किंग्स को जीत की है दरकार...


शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में नौवें आठवें पायदान पर है. पंजाब किंग्स को 5 मैचों में महज 2 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह पंजाब किंग्स के 4 प्वॉइंट्स हैं. पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के अलावा गुजरात टाइटंस को हराया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, आज यह देखना मजेदार होगा कि शिखर धवन की टीम अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है या नहीं...


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के लिए कैफ ने चुनी टीम, रिंकू सिंह को नहीं किया शामिल; इस युवा खिलाड़ी पर जताया भरोसा


IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम