IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाने के बाद ट्रेवर बेलिस और इस भारतीय दिग्गज को किया बर्खास्त
Ricky Ponting: पंजाब किंग्स ने अपने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संजय बांगर और हेड कोच ट्रेवर बेलिस को बर्खास्त कर दिया है. रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाने के बाद पंजाब किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है.
Punjab Kings Sack Sanjay Bangar & Trevor Bayliss: पिछले दिनों पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया. इसके अलावा पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हुए. पंजाब किंग्स ने अपने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संजय बांगर और हेड कोच ट्रेवर बेलिस को बर्खास्त कर दिया है. हालांकि, आईपीएल 2014 सीजन में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था, संजय बांगर उस टीम के कोच की भूमिका में थे, लेकिन आईपीएल 2024 निराशाजनक रहा. जिसके बाद संजय बांगर पर गाज गिरी और बर्खास्त कर दिया गया.
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संजय बांगर और हेड कोच ट्रेवर बेलिस की छुट्टी
वहीं, आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को अपना हेड कोच बनाया था, लेकिन लगातार 3 सीजन तक पंजाब किंग्स टॉप-4 टीमों में जगह बनाने में नाकाम रही. बहरहाल, अब पंजाब किंग्स ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग के साथ 4 साल का कॉन्ट्रेक्ट किया है. रिकी पोंटिंग से कॉन्ट्रेक्ट के बाद पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस की छुट्टी कर दी. अब रिकी पोंटिंग पर पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. इससे पहले रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.
रिकी पोंटिंग की कोचिंग में चैंपियन बनेगी पंजाब किंग्स?
रिकी पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स रिकी पोंटिंग की कोचिंग में फाइनल तक पहुंची, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही. हालांकि, अब यह देखना मजेदार रहेगा कि पंजाब किंग्स के साथ रिकी पोंटिंग का कार्यकाल कैसा रहता है? बताते चलें कि आईपीएल में रिकी पोंटिंग खिलाड़ी के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद रिकी पोंटिंग लगातार कोचिंग और कमेन्ट्री में हाथ आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें