Punjab Kings & Sunrisers Hyderabad: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे और शाहरूख खान जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को रिलीज करने का फैसला किया है.


इन खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स ने किया रिलीज-


भानुका राजपक्षे
मोहित राठी
बलतेज ढांडा
राज बावा
शाहरुख खान


इन खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिलीज-


हैरी ब्रूक
समर्थ व्यास
कार्तिक त्यागी
विवरांत शर्मा
आदिल रशीद
औकील हौसेन






इन खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिटेन-


वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, भवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, हेनरिक क्लासेन और उपेन्द्र सिंह यादव


पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को रिटेन-


शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, लियम लिविंगस्टोन, गुरनूर सिंह बरार, शिवम सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और विदवत कानेरप्पा






इससे पहले माना जा रहा था कि पंजाब किंग्स सैम करन को रिलीज कर सकती है. दरअसल, पिछले ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. बहरहाल, पंजाब किंग्स ने सैम करन को रिटेन करने का फैसला किया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अधिकतर बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Indians Captain: 'रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी', पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा


Martin Guptill: 'आज भी नफरत भरे मैसेज मिलते हैं', वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रन आउट करने के बाद से परेशान हैं मार्टिन गुप्टिल