Punjab vs Mumbai: आईपीएल 2021 का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. हालांकि, मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना टीम के लिये सबसे बड़ी चिंता है.
वहीं पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती रही है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पायी. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अभी तक सही कॉम्बिनेशन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.
पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है. उसके गेंदबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बल्ला खामोश है जबकि वेस्टइंडीज के उनके साथी निकोलस पूरन भी नहीं चल पा रहे हैं. लगातार तीन हार से पंजाब का मनोबल निश्चित तौर पर गिरा होगा. टीम को अब तुरंत ही इससे उबरना होगा नहीं तो प्ले ऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ती जाएगी.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस साल कुछ अलग ही बर्ताव कर रही है. स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहने वाली इस पिच का बर्ताव इस साल बेहद अलग ही रहा है. इस साल यहां की पिच दूसरी पारी में बेहद धीमी हो जा रही है. रात के मैच में ओस भी एक बेहद ही महत्वपूर्ण फैक्टर है. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी, दोनों विभाग में मुंबई की टीम पंजाब किंग्स से मज़बूत है. ऐसे में पंजाब को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.