Kolkata vs Punjab: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. कोलकाता की टीम में आज न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट को मौका दिया गया है. वहीं पंजाब की टीम में ओपनर मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के फैबियन एलन को भी मौका मिला है.


टॉस के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया कि आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. लॉकी की जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है. इसके संदीप वॉरियर की जगह शिवम मावी को मौका मिला है. 


वहीं टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. क्रिस गेल बायो बबल छोड़कर चले गए हैं. उनकी जगह फैबियन एलन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. साथ ही मंदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बरार की जगह शाहरुख खान वापस आए हैं.


कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक है पंजाब का रिकॉर्ड


आईपीएल के इतिहास में जब भी कोलकाता और पंजाब की टीमें आमने-सामने आई हैं तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर को 19 मैचों में जीत मिली है. वहीं पंजाब ने सिर्फ 9 मैचों में जीत दर्ज की है. 


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, सुनील नारेन, शिवम मावी, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.