PV Sindhu Birthday: 28वां जन्मदिन मना रही हैं पीवी सिंधु, जानें भारतीय बैडमिंटन स्टार की उपल्बधियां और रिकॉर्ड्स
Happy Birthday PV Sindhu: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहा हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी कुछ खास उपलब्धियां.
PV Sindhu's 28th Birthday: भारतीय बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज यानी 5 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. सिंधु भारत की सबसे प्रमुख बैडमिंटन स्टार में से एक हैं. सिंधु का जन्म 1995 में हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने अपना डेब्यू 2011 में किया था. इसक बाद से सिंधु भारत की प्रमुख स्पोर्ट्स महिलाओं में शुमार हो गईं. सिंधु ने लगभग हर बड़े कॉम्पीटीशन में भारत के लिए मेडल जीते हैं.
सिंधु ने यूं तो कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं. लेकिन 2016 का रियो ओलंपिक और 2020 का टोक्यो ओलंपिक उनके लिए कुछ ज़्यादा खास रहा. 2016 के रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में वे कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रही थीं. वह दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय थीं.
इसके अलावा सिंधु ने 2019 में बेसल में हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर खिताब अपने नाम किया था. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. इसके अलावा, उन्होंने 2013 और 2014 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद, 2017 और 2018 में वे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. इस तरह से सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुल पांच मेडल जीते हैं.
वहीं सिंधु ने एशियन गेम्स में भी दो मेडल अपने नाम किए हैं. 2018 में जकार्ता में हुए एशियन खेलों में सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं इससे पहले 2014 में इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में सिंधु कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रही थीं.
बता दें कि सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन में सबसे ज़्यादा रैंकिंग नंबर दो की हासिल की है. यह रैंकिग उन्होंने अप्रैल 2017 में अपने नाम की थी.
गौरतलब है कि इन सबके अलावा पीवी सिंधु ने स्विस ओपन, सिंगापुर ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल जैसे तमाम बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन टूर के टाइटल्स जीते हैं.
ये भी पढ़ें....