Birmingham 2022 Commonwealth Games: ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमंडल खेलों) के उद्घाटन समारोह के लिए बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया.


भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘पीवी सिंधु को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है.’’ बता दें कि पीवी सिंधु को लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है.


भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने बयान में कहा, "दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता शटलर पीवी सिंधु को बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम के ध्वजवाहक के रूप में घोषित करते हुए हमें खुशी हो रही है."  संघ ने यह भी कहा कि नीरज चोपड़ा की चोट के बाद भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन पर भी विचार किया गया.


बता दें कि गुरूवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे. पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी


स्टोक्स के बाद Hardik Pandya लेंगे संन्यास? रवि शास्त्री ने बताया कब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे भारतीय ऑलराउंडर