पहली बार सुपर-8 में किया क्वालीफाई, फिर भी खुश नहीं अफगानिस्तान, कोच बोले- हमने अभी कुछ नहीं जीता
Afghanistan qualified for Super-8: अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंची है. हालांकि, कोच इसे बड़ी उपलब्धि नहीं मान रहे. उनकी नजरें चैंपियन बनने पर हैं.
Jonathan Trott Statement In Hindi: पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अफगानिस्तान ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में प्रवेश कर लिया है. अभी तक भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की है. हालांकि, फिर भी अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्ऱॉट अभी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि टीम ने अब तक कुछ भी नहीं जीता है.
ग्रुप सी में मौजूद अफगानिस्तान ने अभी तक 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच जीते हैं. टीम अपने ग्रुप में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है. अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर ग्रुप में लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर आठ में जगह बनाई. अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
हमने अब तक कुछ भी नहीं जीता- अफगानिस्तान के कोच
अफगानिस्तान की तीसरी जीत के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "हमारे पास अब भी एक मैच बचा है, एक महत्वपूर्ण ग्रुप मैच, और यह एक अच्छा मापदंड होगा कि हम वेस्टइंडीज की मजबूत टीम के खिलाफ कहां हैं. इसलिए आज रात जीतना और इस तरह से क्वालीफाई करना अच्छा है. विश्व कप में आना और तीन मैच जीतना एक अच्छा अहसास है, लेकिन इस वास्तविकता को भी स्वीकार करना कि हमने अब तक कुछ भी नहीं जीता है. हमें कुछ महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने हैं, जिनमें हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा."
अफगानिस्तान ने करिश्माई ऑलराउंडर राशिद खान की अगुआई में मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी जैसे खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. फारूकी अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान भी बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं. अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में 20 जून को टीम इंडिया से भिड़ेगी.
हमने अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला- ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि हम बहुत प्रतिभाशाली हैं और जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं. हमने यह देखा है. मुझे लगता है कि हमने अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है. अब भी कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है और हम अगले कुछ दिनों में उन पर काम करेंगे, ताकि खुद को प्रमुख टीमों को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका दे सकें."