Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Qualifier 1: आईपीएल 2021 के क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज सिर्फ पांच बल्लेबाज़ों के साथ उतरी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सुरेश रैना नहीं हैं. रॉबिर उथप्पा को एक और मौका दिया गया है.
टॉस के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक कठिन विकेट है, लेकिन बाद में यह बेहतर हो सकता है. हम अपनी कमियों के बारे में खुलकर बात करते हैं और उसपर विश्लेषण करते हैं और इससे हमें मदद मिली है. हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं."
वहीं टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले बैटिंग करके खुश हैं, लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. रिपल पटेल की जगह टॉम कर्रन आए हैं. जब आप गेम जीतते हैं, तो आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होता है, लेकिन हम मैच को हल्के में नहीं लेंगे."
हेड टू हेड में चेन्नई है आगे
टी20 फॉर्मेट में अब तक चेन्नई और दिल्ली की टीमें कुल 25 बार आमने सामने आई हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली की टीम को सिर्फ 10 मुकाबलो में ही जीत नसीब हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेज़लवुड.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरन हेटमायर, टॉम कर्रन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नॉर्टजे.