इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद में लगीं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में आमने-सामने हैं. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


दोनों टीमों के बीच मुकाबला डॉ. वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.

दिल्ली की आईपीएल के एक भी सीजन में फाइनल नहीं खेली है. वहीं चेन्नई सात बार फाइनल खेल चुकी है जिसमें से तीन बार वह विजेता बनी है. दिल्ली की टीम ने एलिमनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाई है.

दिल्ली की टीम के पास मौका है कि आज मैच में चेन्नई को हराकर आईपीएल के फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाए.

अपना पिछला मैच जीत चुकी दिल्ली आज के इस मुकाबले के लिए टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. वहीं चेन्नई दिल्ली के खिलाफ इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.

चेन्नई ने आज के मुकाबले से मुरली विजय को बाहर कर दिया है. मुरली विजय के स्थान पर टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मौका दिया है.

टीम-

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.