Watch: टिक टॉक के सवाल पर भड़के उमर अकमल, रिपोर्टर से बोले- इस तरह के सवाल...
Umar Akmal: पीएसएल फ्रेंचाइज़ी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज़ उमर अकमल रिपोर्ट पर टिक टॉक के सवाल को लेकर भड़क गए.
Umar Akmal, Video: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि खिलाड़ी किसी सवाल को लेकर रिपोर्टर पर गुस्सा जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज़ उमर अकमल (Umar Akmal) टिक टॉक (Tik Tok) के सवाल को लेकर गुस्सा गए. रिपोर्टर ने उनसे टिक टॉक के साथ उनकी फिटनेस को पर भी सवाल किया था. टिक टॉक के सवाल को सुन उमर अकमल ने रिपोर्टर को नसीहत करते हुए कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े इस तरह के सवाल न करें.
टिक टॉक के सवाल पर अकमल ने जवाब देते हुए कहा, “किसने आपको कहा कि मैं टिक टॉक पर ज़्यादा रहता हूं. मेरी अपनी पर्सनल लाइफ है और मेरा ख्याल कि इस तरह के सवाल न करें तो ज़्यादा बेहतर है.” इसके बाद रिपोर्टर ने उनकी फिटनेस पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए अकमल ने कहा, “फिटनेस आपके सामने ही है. मैं अकेला नहीं हूं. अगर आप दूसरे खिलाड़ियों से भी इस बारे में पूछेंगे, वो भी आपको इसी तरह जवाब देंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है और काफी फिट महसूस कर रहा हूं.”
शाहिद अफरीदी ने उठाया था फिटनेस का मुद्दा
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने उमर अकमल की फिटनेस का मुद्दा उठाया था. cricketpakistan.com.pk पर छपे अफरीदी के एक बयान में कहा गया था, “उमर अकमल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें पीएसएल में चुनने में दिलचस्पी नहीं ले रही थीं. उमर अकमल को काफी लंबे समय से फिटनेस की समस्या है. मैं उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन उमर अकमल को अभी भी अपनी फिटनेस पर बहुत काम करना होगा.”
Umar Akmal loses calm after a reporter asks him about his fitness and TikTok videos pic.twitter.com/WHzyR8LfwQ
— Thakur (@hassam_sajjad) February 12, 2023
पीएसएल की हुई शुरुआत
गौरतलब है कि पीएसएल 2023 की शुरुआत आज (13 फरवरी, सोमवार) से हो गई. सीज़न का पहला मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स अपना पहला मैच 15 फरवरी, बुधवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...