बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से कई मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद में एबी डिविलियर्स (69) और मोइन अली (65) के सामने बेबस साबित हुई. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबान बेंगलोर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इन दोनों के अलावा आखिर में कोलिन डी ग्रांडहोम की 17 गेंदों में 40 रन और युवा बल्लेबाज सरफराज खान की आठ गेंदों में खेली गई 22 रनों की पारियों का भी योगदान बेंगलोर को 200 पार पहुंचाने में अहम रहा.
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मेजबान टीम को पहला झटका लगा. पार्थिव पटेल (1) को संदीप शर्मा ने सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया. कप्तान विराट कोहली को राशिद खान ने अपने चंगुल में फांसते हुए 38 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर दिया. कोहली ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.
डिविलियर्स और अली ने बेंगलोर के लिए तेजी से रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा. मोइन का बल्ला काफी मैचों से शांत था जो इस मैच में चल पड़ा और उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार आईपीएल में अपना पहला अर्द्धशतक पूरा किया. एक ओवर पहले ही डिविलिर्यस ने भी चौका मार अपने पचास रन पूरे किए थे.
राशिद खान खतरनाक डिविलियर्स को पवेलियन भेजने में सफल रहे. हालांकि इसमें शिखर धवन द्वारा बाउंड्री के पास पकड़े गए बेहतरीन कैच का ज्यादा योगदान रहा. डिविलियर्स का विकेट 145 के कुल स्कोर पर गिरा. अगली गेंद पर अली ने राशिद पर चौका जड़ा और उससे अगली गेंद पर विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपके गए.
डिविलियर्स और अली के जाने के बाद भी हालांकि बेंगलोर की रनगति पर असर नहीं पड़ा और कोलिन ने रनों की बरसात जारी रखी. वह आखिरी ओवर में राशिद के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और सिर्फ एक चौका लगाया. सरफराज नाबाद रहे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.
मेहमान टीम के लिए राशिद ने तीन सफलताएं हासिल कीं जबकि सिद्धार्थ के हिस्से दो विकेट आए. संदीप को एक विकेट मिला.