SA vs NZ: आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे क्विंटन डि कॉक ने टूर्नामेंट में जड़ा चौथा शतक, अफ्रीका के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड
Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथा शतक जड़ दिया है. अफ्रीकी बैटर के बल्ले से चौथा शतक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ निकला.
Quinton De Kock Century: क्विंटन डि कॉक अपने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप को पूरी तरह से यादगार बना रहे हैं. विश्व कप 2023 के सातवें मैच में उन्होंने चौथा शतक जड़ दिया. इस बार डि कॉक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पुणे में शतक लगाया. उन्होंने 103 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. वहीं इससे पहले वे श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक के बाद डि कॉक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर रह गए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डि कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली.
वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2019 के संस्करण में 5 शतक लगाए थे. वहीं डि कॉक चार शतक तक पहुंच गए हैं. ऐसे में सिर्फ एक शतक और लगाकर वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं डि कॉक वनडे विश्व कप के एक एडीशन में 4 या उससे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. 2015 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 4 शतक लगाए थे.
इस शतक से पहले डि कॉक ने टूर्नामेंट में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए वो पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बने, जिसने वनडे वर्ल्ड कप के एडीशन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया. 4 शतकों वाले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डि कॉक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.
शानदार लय में है दक्षिण अफ्रीका
बता दें दक्षिण अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी है. प्रोटियाज टीम 6 में से 5 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है. वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अफ्रीका टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला खेल रही है. अफ्रीका ने टूर्नामेंट में सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला गंवाया है. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को शिकस्त दी है.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: क्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट