SA vs WI: क्विंटन डी कॉक ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने
Quinton de Kock: वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. क्विंटन डीकॉक ने 44 गेंदों पर 100 रन बना डाले.
![SA vs WI: क्विंटन डी कॉक ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने Quinton de Kock is the only player to score a century in Tests ODIs T20Is U19 Tests U19 ODIs and U19 T20Is here know the stats SA vs WI: क्विंटन डी कॉक ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/e78df4f5eb7b5d6d87be0b981f1aeb6c1679926557307428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Quinton de Kock Record: साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. दरअसल, साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 259 रनों का लक्ष्य मिला था. साउथ अफ्रीकी टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 259 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. क्विंटन डीकॉक ने 44 गेंदों पर 100 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े.
ऐसा करने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं क्विंटन डी कॉक
बहरहाल, इस शतक के साथ ही क्विंटन डी कॉक ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, क्विंटन डीकॉक इंटरनेशनल टी20 के अलावा वनडे, टेस्ट, अंडर-19, अंडर-19 टेस्ट, अंडर-19 वनडे और अंडर-19 टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. क्विंटन डी कॉक के अलावा क्रिकेट इतिहास का कोई खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया है. ऐसा करने वाले क्विंटन डी कॉक क्रिकेट इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
Quinton de Kock is the only player to score a century in Tests, ODIs, T20Is, U19 Tests, U19 ODIs and U19 T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 27, 2023
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो क्विंटन डीकॉक के अलावा रेजा हेनरिक्स ने 28 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रनों का स्कोर बनाया था. वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 11 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन होगा KKR का कप्तान? यह भारतीय खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)