(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 3rd ODI: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हुए Quinton de Kock
IND vs SA: क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ अब तक 6 शतक जड़ चुके हैं.
IND vs SA ODI Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 130 गेंद पर 124 रन की पारी खेली. भारत के खिलाफ उनका यह छठा शतक है. अब वह भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 7 वनडे शतक जड़े हैं. ये हैं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी..
1. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya): श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 89 वनडे मैचों में 7 शतक जड़ी हैं. भारत के खिलाफ इन्होंने 36.33 की औसत से 2899 रन बनाए हैं.
2. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock): दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला हर बार भारत के खिलाफ जमकर चला है. क्विंटन ने भारत के खिलाफ महज 16 वनडे मैचों में 6 शतक लगाई हैं. ये अब तक भारत के खिलाफ 63.31 की औसत से 1013 रन बना चुके हैं.
3. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने भी भारत के खिलाफ 6 शतक लगाईं हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 59 वनडे मैचों में 40 की औसत से 2164 रन बनाए हैं.
4. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers): हाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स ने भी भारत के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं. डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 48.46 की औसत से 1357 रन बनाए हैं.
5. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara): श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर ने भी भारत के खिलाफ 6 शतक जमाए हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 76 वनडे मुकाबलों में 39.70 की औसत से 2700 रन बनाए हैं.