एक्सप्लोरर
Advertisement
ENG vs SA: क्विंटन डी कॉक ने संभाली दक्षिण अफ्रीका की पारी, 9 विकेट के नुकसान पर टीम ने बनाए 277 रन
मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए. उनके अलावा उनकी ही टीम के जेम्स एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. इस दौरान द. अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने टीम को बचा लिया और सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया. एंडरसन अपना 150वां मैच खेल रहे थे.
सैम कुरान (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. 277 के स्कोर पर कगीसो रबाडा (12) का विकेट गिरा और स्टम्प्स की घोषणा की गई. मेजबान टीम ने 82.4 ओवर का सामना किया है.
ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए. उनके अलावा उनकी ही टीम के जेम्स एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं. एंडरसन अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका. डी कॉक के अलावा जुबैर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से कुरान और ब्रॉड के अलावा एंडरसन तथा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की. वेरनॉन फिलेंडर 28 रनों पर नाबाद हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion