Quinton De Kock Retirement: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है. डिकॉक भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 34 और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे. 


बता दें कि डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान भी रहे हैं. हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने जल्द ही कप्तानी छोड़ दी थी. 


क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, "विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताने के अपने इरादे का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है."






ऐसा रहा टेस्ट करियर


बता दें कि डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में डिकॉक के बल्ले से कुल छह शतक और 22 अर्धशतक निकले. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन रहा.


Watch Video: Melbourne के होटल में एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे Steve Smith, सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया दर्द