QUINTON DE KOCK: भारतीय साउथ अफ्रीकी दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों ने सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे. वहीं, भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले अफ्रीकी कोच ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी कोच ने बताया कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले क्विंटन डी कॉक फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन किसी तरह फैसले को रोका गया.
साउथ अफ्रीकी कोच रॉब वॉल्टर ने क्या कहा?
साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा कि तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस कारण क्विंटन डी कॉक को संन्यास लेने से रोका गया. साउथ अफ्रीकी कोच रॉब वॉल्टर के मुताबिक, भारत के खिलाफ सीरीज में क्विंटन डी कॉक को आराम दिया गया है. पिछले दिनों वर्ल्ड कप से पहले क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. टेस्ट फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. लेकिन अब टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे.
'वह सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे. लेकिन मैंने...'
साउथ अफ्रीकी कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि जब क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था, उस वक्त उनसे बात हुई थी. वह सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे. लेकिन मैंने ऐसा करने से मना किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्विंटन डी कॉक बिग बैश में खेलना चाहते थे, लेकिन तारीख भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से टकरा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक हमारे सबसे अहम खिलाड़ियों में एक होंगे.
ये भी पढ़ें-