Mohammad Hafeez Reaction on Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. अमेरिका (USA) और भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में जाने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर थी. ऐसे में आयरलैंड और यूएसए का मैच बारिश में रद्द होने की वजह से पाकिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो गया. इस पर पूर्व कप्तान और डायरेक्टर व कोच मोहम्मद हफीज का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. 


मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर एक व्यंग्य लिखा. उन्होंने बकरीद से जोड़ते हुए पाकिस्तान टीम पर निशाना साधा. हफीज ने अपनी पोस्ट में लिखा, कुर्बानी के जानवर हाजिर हों... उन्होंने अपनी पोस्ट में हैश टैग पाकिस्तान क्रिकेट भी लिखा. हफीज का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि यूएसए के खिलाफ हार के बाद से ही हफीज पाकिस्तान टीम पर हमलावर हैं. 






फ्लोरिडा में बारिश ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर 


टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाना था. इस मैच में यूएसए के हारने पर ही पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में जाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रख सकती थी. यूएसए के जीतने या मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाती. फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में शुक्रवार को करीब साढ़े तीन घंटे मैच होने का इंतजार किया गया, लेकिन खराब आउटफील्ड और बारिश के चलते मैच रद्द करार दिया गया. इस तरह पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गई.


कई बड़ी टीमें सुपर-8 में नहीं बना सकीं जगह 


2024 टी20 विश्व कप में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. इस विश्व कप में कई बड़ी टीमें लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हैं. पाकिस्तान से पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं. अभी तक यूएसए, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की है. वहीं बाकी दो टीमें बांग्लादेश और इंग्लैंड की हो सकती हैं.