सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन अगले साल होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने जा रहे है. किंग्स इलेवन पंजाब का उन्होंने साथ छोड़ दिया है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अश्विन की डील इसलिए नहीं हो पा रही थी क्योंकि अश्विन के बदले उन्हें दो खिलाड़ी चाहिए थे जो नहीं मिल पा रहे थे.
आर अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी लगातार दो साल की है और उसमें उन्हें सफलता भी मिली है. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी का कहना है, ''हां, अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स ज्वॉइन कर रहे हैं. पहले ये डील नहीं हो पाई थी, क्योंकि दिल्ली कैपिल्स से वो खिलाड़ी नहीं मिल रहे थे, जो पंजाब को चाहिए थे. अब उन्हें वो दोनों प्लेयर मिल गए और डील 99 फीसदी हो गई है.''
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि मुझे लगता है कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. आनेवाले समय में हम फैसला लेंगे. ऐसे में ये देखना होगा कि हमारी टीम क्या होगी, कैसी होगी, किसने रखना है ये सभी चीजों को देखा जाएगा.
साल 2018 में अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगले IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे आर अश्विन, किंग्स इलेवन पंजाब का छोड़ा साथ
ABP News Bureau
Updated at:
06 Nov 2019 04:03 PM (IST)
हले ये डील नहीं हो पाई थी, क्योंकि दिल्ली कैपिल्स से वो खिलाड़ी नहीं मिल रहे थे, जो पंजाब को चाहिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -