Virat Kohli and R Ashwin: टी20 और वनडे में अपनी लय हासिल कर चुके विराट टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. पिछले तीन साल से वह टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. भारतीय सरज़मीं पर खेले गए मुकाबलों में तो उनका हाल और भी खराब है. हालत यह है कि पिछले दो साल में भारत में हुए टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में वह आर अश्विन से भी पिछड़ गए हैं.
जनवरी 2021 से लेकर अब तक यानी इन बीते 26 महीनों में विराट कोहली ने भारत में कुल 10 मैचों की 16 पारियों में 400 रन बनाए हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत महज 25 का रहा है. इस दरमियान वह कोई शतक भी नहीं जड़ पाए हैं. उन्होंने इन 16 पारियों में केवल दो फिफ्टी जमाई है.
इसके उलट, आर अश्विन इसी दौरान भारत में 11 टेस्ट की 16 पारियों में 425 रन जड़ चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी विराट से बेहतर रहा है. अश्विन ने 26.56 की औसत से रन बनाए हैं. खास बात यह कि इस दरमियान आर अश्विन एक शतक भी जमा चुके हैं.
पिछले 26 महीनों में घरेलू मैदानों पर चौके और छक्के जमाने में भी आर अश्विन विराट कोहली से आगे रहे हैं. अश्विन ने जहां अपनी 16 पारियों के दौरान 53 चौके और 3 छक्के जमाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अपनी 16 पारियों में केवल 41 चौके और 1 छक्का जड़ा है.
अक्षर और जडेजा का बल्लेबाजी औसत भी कोहली से बेहतर
भारतीय मैदानों पर पिछले 26 महीनों में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स का बल्लेबाजी औसत भी विराट कोहली से बेहतर रहा है. अक्षर पटेल ने जहां इस दौरान 14 पारियों में 38.20 की औसत से 382 रन बनाए हैं. वहीं, जडेजा ने 9 पारियों में 44.75 की औसत से 358 रन जड़े हैं. अक्षर इस दौरान तीन अर्धशतक जमा चुके हैं और जडेजा एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें...