RECORD: साल 2016 में अश्विन ने 50 विकेट किए अपने नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
नई दिल्ली/विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं.
अश्विन से आगे टेस्ट क्रिकेट में इस साल सिर्फ श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 54 विकेट झटके हैं. हेराथ ने साल 2016 में खेले 8 टेस्ट मुकाबलो में 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेटों के साथ ये कारनामा किया.
इसके साथ ही आर अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो साल टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हों. इससे पहले साल 2001 और 2002 में सिर्फ हरभजन सिंह ने ऐसा कारनामा किया था.
अश्विन, हेराथ से महज़ 4 विकेट पीछे हैं. अश्विन ने इस साल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने भी 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट चटकाए हैं.
भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की मदद से पहली पारी में विशाल 455 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मुश्किल में है और भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल करने की ओर अग्रसर है.